Advertisement

बीमारी मां को प्रोफेसर बेटे ने छत से फेंका, CCTV में कैद हुई बेटे की शर्मनाक करतूत

गुजरात के राजकोट में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपनी ही बीमार...
बीमारी मां को प्रोफेसर बेटे ने छत से फेंका, CCTV में कैद हुई बेटे की शर्मनाक करतूत

गुजरात के राजकोट में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपनी ही बीमार मां को छत से फेंक दिया। जयश्रीबेन को ब्रेन हैमरेज था और वे चल-फिर नहीं पाती थीं। मां की देखभाल और इलाज से तंग आकर बेटे ने इस शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया।

मामला राजकोट के गांधीग्राम के दर्शन एवेन्यू का है, जहां जयश्रीबेन विनोदभाई नाथवानी की बिल्डिंग की छत से गिरने से मौत हो गई। घटना दो माह पूर्व की है, तब पुलिस ने इसे आत्महत्या मानकर फाइल बंद कर दी थी। हालांकि, पिछले दिनों पुलिस को एक गुमनाम चिट्ठी मिली, जिसके बाद पुलिस ने इस केस की जांच दोबारा शुरू करते हुए, घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाला। सीसीटीवी में आरोपी बेटा संदीप अपनी मां को लिफ्ट से छत की ओर ले जाता दिखा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। सख्ती से पूछे जाने के बाद सच्चाई सामने आ गई। राजकोट के डीसीपी करनराज वाघेला ने कहा कि संदीप पहले गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। उसने बताया कि वो मां को पूजा करने के लिए छत पर ले जा रहा था।

गुजरात राजकोट के डीसीपी जोन 2 ने बताया कि असिस्‍टेंड प्रोफेसर संदीप नथवानी ने अपनी मां को अर्पाटमेंट की छत पर ले जाकर धक्‍का दिया था ये सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है।

शुरुआत में नथवानी परिवार ने कहा कि जयश्री अपना संतुलन खोने के बाद छत से गिर गई क्योंकि उसको मस्तिष्क से संबंधित कुछ बीमारी थी। पुलिस ने नथवानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या के लिए सजा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।


पुलिस ने पूछा कि मां ने ढाई फुट ऊंची रेलिंग कैसे पार की, तो बेटे ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बात कुबूल कर ली। आरोपी ने कहा कि वो अपनी मां की बीमारी से परेशान था।

कैमरे में कैद वीडियो में जयश्रीबेन को आखिरी बार उनका बेटा संदीप छत पर ले जाता दिखा, जबकि वापसी में वह अकेला था। इससे पुलिस का शक गहराया और उन्होंने संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad