कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने पूरे दुनिया को एक बार फिर से सशंकित कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना समेत हांगकांग में सामने आए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन बी.1.1.529 को विश्व स्वास्थ संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने वैरिएंट ऑफ कन्सर्न करार देते हुए 'ओमिक्रोन' का नाम दिया है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज सुबह साढ़े दस बजे शीर्ष अधिकारियों के साथ कोविड-19 से संबंधित स्थिति और टीकाकरण के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। भारत में पिछले साल मार्च से बंद अंतराष्ट्रीय उड़ान 15 दिसंबर से शुरू हो सकता है और अगर ऐसा होता है तो 'ओमिक्रोन' स्ट्रेन का भारत में फैलने का खतरा और बढ़ सकता है। माना जा रहा है कि पीएम इस बैठक में कोविड के नए वेरिएंट पर भी चर्चा करेंगे।
इस वेरिएंट का पहला मामला 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में सामने आया। हालांकि इससे होने वाले पहले संक्रमण की जानकारी एक सैम्पल टेस्ट के जरिये 9 नवम्बर को चला था।डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधनम घेब्रेसस ने चिंता जाहिर करते हुए ट्वीट किया है, "नया कोविड-19 वेरिएंट 'ओमिक्रोन' में बड़ी संख्या में म्यूटेशन मिला है। इनमें से कुछ तो काफी चिंताजनक हैं, इसलिए हमें टीकाकरण को लेकर सजग रहना होगा।"
भारत में कोरोना के आंकड़ों में लगातार गिरावट आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 8,318 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 10,967 मरीज सही भी हुए हैं। फिलहाल देश में 1,07,019 सक्रिय मामले बचे हैं और यह पिछले 541 दिनों में सबसे कम हैं। देश में टीकाकरण भी तेजी से हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में प्रशासित कोविड-19 वैक्सीन लगने की खुराक 120.96 करोड़ को पार कर गई है।