Advertisement

सुपर 30 के संस्थापक गणितज्ञ आनन्द कुमार ने अधिकारियों को गरिमापूर्ण ढंग से जनसेवा की दी सलाह

सुपर 30 के संस्थापक गणितज्ञ आनन्द कुमार ने बुधवार को कहा कि चाहे ईमानदारी और सत्यनिष्ठा का मार्ग...
सुपर 30 के संस्थापक गणितज्ञ आनन्द कुमार ने अधिकारियों को गरिमापूर्ण ढंग से जनसेवा की दी सलाह

सुपर 30 के संस्थापक गणितज्ञ आनन्द कुमार ने बुधवार को कहा कि चाहे ईमानदारी और सत्यनिष्ठा का मार्ग चुनौतियों से भरा हुआ हो, लेकिन इस मार्ग पर चलने से संतुष्टि और सुकून मिलता है। 

 

हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के स्पेशल फाउंडेशन बैच के आईपीएस, भारतीय पोस्टल सेवा, रेलवे अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए आनंद कुमार ने कहा जिस दौर में लोग नाम, पैसा, लोकप्रियता के पीछे पागल हैं, उस समय में समाज के दबे, शोषित, पीड़ित, वंचित वर्ग के लिए काम करने में साहस और निष्ठा की जरूरत होगी। 

 

आनन्द कुमार ने सभी अधिकारियों से कहा कि आप जीवन भर जिस पद पर कार्य करेंगे, वह गरीबों, वंचितों की पीड़ा कम करने, आंसू पोछने के लिए है। आपको क्षणिक सुख, दौलत, प्रशंसा के पीछे नहीं दौड़ना है। आप धर्म, जाति, विचारधारा से ऊपर उठकर समाज के लोगों की सेवा करनी है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad