पद्मावती के विवाद और विरोध का आलम यह है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा ने अपने भाई की शादी में पद्मावती के घूमर गाने पर डांस कर लिया तो भाईलोग इसी बात पर राशन पानी लेकर दौड़ गए हैं कि घूमर पर नृत्य क्यों किया।
अपर्णा यादव के घर शादी थी और शादी के आम संगीत की तरह यहां भी संगीत हो रहा था। परिवार की महिलाएं नाच रही थीं और एक बहन अपने भाई की शादी की खुशी में शामिल थी। मारे खुशी के उसके पैर थिरक रहे थे। यदि वह गाना घूमर न होता कुछ और भी होता तो भी उसके पैर ऐसे ही थिरकते।
लेकिन कुछ लोगों को इस पर भी आपत्ति है कि अपर्णा यादव ने विवादास्पद फिल्म पद्मावती के गाने पर नृत्य क्यों किया। करणी सेना के लोगों का कहना है कि जब समूचा राष्ट्र पद्मावती की आन बान शान के लिए लड़ रहा है ऐसे में अपर्णा यादव उसी गाने पर नाच रही हैं जिसका विरोध हो रहा है। अब विरोध का मतलब यह तो नहीं निकाला जा सकता कि नितांत पारिवारिक आयोजनों में भी नेताओं से पूछ कर किस गाने पर नाच सकते हैं सूची तैयार की जाए। कौन किस गाने पर नाच सकता है कौन किस पर नहीं यह तो कम से कम उस परिवार का हक होना ही चाहिए जिसके घर कार्यक्रम है। अगर ऐसा हुआ तो डीजे वाले बाबू का क्या होगा? कोई भी उसे नहीं कह पाएगा, ‘डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे’ तो फिर डीजे वाले बाबू का क्या होगा? वही होगा जो मंजूर ए करणी सेना होगा।