रेज्यूमे के आधार पर चुने गए लोगों को मंत्रालयों, सरकारी विभागों, संस्थानों, संगठनों के साथ मिलकर काम करना होगा।
सरकार ने जिन पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं, उनमें एडिटोरियल राइटर, सोशल मीडिया एक्सपर्ट, रिसर्चर, सॉफ्टवेयर डेवेलपर, डाटा साइंटिस्ट, ग्राफिक डिजाइनर, डिजिटल कॉन्टेंट स्क्रिप्ट राइटर, एडवरटाइजिंग प्रफेशनल, सीनियर मैनेजमेंट, एकेडमिक एक्सपर्ट और ऐप डेवेलपर शामिल हैं। हालांकि सरकार ने माई गॉव डॉट इन पर यह साफ कर दिया है कि रेज्यूमे मंगा लेने का मतलब यह न समझ लिया जाए कि नौकरी मिलेगी ही। सभी रेज्यूमे जांच परख के बाद शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे जिनके आधार पर बाद में इंटरव्यू लिया जाएगा। सैलरी पर किसी भी प्रकार का फैसला सीधे बातचीत के बाद ही लिया जाएगा।
यदि आप मोदी सरकार में काम करने के इच्छुक हैं तो डीटेल रेज्यूमे पीडीएफ फॉर्मेट में सब्मिट करवा दें।