Advertisement

जम्मू-कश्मीरः सेना ने विफल किया घुसपैठ का प्रयास

सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया। सेना...
जम्मू-कश्मीरः सेना ने विफल किया घुसपैठ का प्रयास

सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में कल रात चार से पांच आतंकियों के ग्रुप की संदिग्ध गितिविधियां देखी गईं।


इसके बाद वहां गश्त लगा रहे सैनिकों ने उन पर फायरिंग की जिसकी वजह से वे भारत में घुसने में विफल रहे। उन्होंने कहा कि इसके बाद सेना ने तलाशी अभियान चलाया जो अभी भी जारी है। यह घटना उस समय हुई है जब आतंकी लगातार सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं।

पिछले सप्ताह जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने जम्मू के निकट सुजवांन आर्मी कैंप पर हमला किया था। इस हमले में छह सैन्यकर्मी शहीद हुए थे और एक आम नागरिक की मौत हुई थी। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन आतंकी भी मारे गए थे।

सोमवार को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने श्रीनगर के करन नगर में सीआरीपीएफ के कैंप हमले की कोशिश की थी। यहां 32 घंटे की मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad