बेंगलूरू में नेशनल हेरल्ड अखबार के लांच करने के मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने यह बात कही।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि जब मीडिया को किसी ‘अन्यायपूर्ण प्रतिबंध’ और ‘किसी हमले की धमकी’ का सामना करना पड़ता है तो मीडिया में आत्म नियंत्रण की स्थिति और भी खराब हो सकती है।
अंसारी ने कहा कि एक संवैधानिक व्यवस्था के तहत ही मीडिया में सीमित हस्तेक्षेप किया जा सकता है, लेकिन वह भी देश के लोगों के हित में होना चाहिए।
उन्होंने कहा संविधान की आड़ लेकर सूचनाओं के स्वतंत्र बहाव को नहीं रोका जा सकता है। नागरिकों के अधिकारों की हिफाजत के लिए यह जरूरी है।
उन्होंने कहा कह, “हमारे जैसे खुले सुमाज के लिए हमें एक जिम्मेदार प्रेस की जरूरत होती है ताकि जो सत्ता में हैं उनकी जवाबदेही तय की जा सके।”