Advertisement

प्रद्युम्न हत्या कांडः नहीं मिली नाबालिग आरोपी को जमानत

गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल की दूसरी कक्षा के सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के...
प्रद्युम्न हत्या कांडः नहीं मिली नाबालिग आरोपी को जमानत

गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल की दूसरी कक्षा के सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के आरोपी नाबालिग छात्र की जमानत याचिका सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी। एडिशनल सेशन जज जसबीर सिंह कुंडु ने उसे राहत देने से इनकार कर दिया। इस मामले की अगली सुनवाई अब 22 जनवरी को होगी।


कोर्ट के इस फैसले के बाद प्रद्युमन के पिता वरुण ठाकुर के वकील अश्विनी कुमार ने कहा कि आरोपी नाबालिग छात्र की जमानत अर्जी ठुकरा दी गई है। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने ये भी कहा कि अब बंद कमरे में सारी सुनवाई कैमरे के सामने होगी।

बहस के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि इस मामले में चूंकि चार्जशीट एक महीने में दाखिल नहीं की गई है इस कारण किशोर न्याय ऐक्ट के तहत आरोपी को जमानत दी जाए। उन्होंने यह भी कहा की जरूरी दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। इसका विरोध करते हुए सीबीआइ के वकील ने कहा कि सीआरपीसी के तहत चार्जशीट 90 दिनों में दाखिल की जानी चाहिए। इस केस में भी किशोर न्याय बोर्ड ने आरोपी को वयस्क करार दिया है।

किशोर न्याय बोर्ड ने 20 दिसंबर को अपने फैसले में कहा था कि 16 वर्षीय आरोपी के खिलाफ वयस्कों की तरह मुकदमा चलेगा। गौरतलब है कि दिसंबर 2017 में 16 वर्षीय आरोपी छात्र को जमानत नहीं देने के किशोर न्याय बोर्ड के फैसले को चुनौती देने वाली आरोपी की याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन नाबालिग आरोपी की जमानत याचिका का सीबीआई द्वारा विरोध करने पर सुनवाई 6 जनवरी तक स्थगित कर दी गई थी।

मालूम हो कि गुड़गांव स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में आठ सितंबर को दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या कर दी गई थी। पहले हत्या का आरोप स्कूल की बस के कंडक्टर पर लगा था पर सीबीआइ की जांच के बाद 11वीं कक्षा के नाबालिग छात्र पर हत्या का आरोप लगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad