हरियाणा के गुरुग्राम में एक मुस्लिम युवक की जबरदस्ती दाढ़ी कटवाने का मामला सामने आया है। इस मामले में सैलून कर्मचारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गुरुग्राम के डीसीपी सुमित कुमार के मुताबिक, यह घटना 31 जुलाई की है। गिरफ्तार किए गए लोगों की आज कोर्ट में पेशी होगी। इसमें किसी तरह का संगठन शामिल नहीं है।
Incident took place on July 31.Three including the barber have been arrested and will be produced before the court today. This is an isolated incident and no organisation is involved in it: Sumit Kuhar, DCP Gurugram (Crime) on beard of a youth forcibly shaved off in Gurugram. pic.twitter.com/jXaAutsyZB
— ANI (@ANI) August 2, 2018
युवक जफरुद्दीन ने मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई थी। उसके मुताबिक, वह सैलून में दाढ़ी कटवाने गया था, जहां दो युवक पहले से मौजूद थे। दोनों युवक उसे दाढ़ी कटवाने को कहने लगे। जब उसने मना किया तो वो सैलून कर्मचारी को जबरदस्ती उसकी दाढ़ी काटने को कहने लगे। सैलून कर्मचारी ने भी उसकी दाढ़ी काटने ने मना कर दिया। उसके बाद इन युवकों ने सैलून कर्मचारी और मुस्लिम युवक को बुरी तरह पीटा और युवक को सीट पर बांध कर जबरदस्ती उसकी दाढ़ी कटवा दी।
जफरुद्दीन ने बताया कि घटना के बाद उसने 100 नंबर पर फोनकर पुलिस को संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस से संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद जफरुद्दीन ने गुरुग्राम में अपने जानने वालों को फोन किया, लेकिन डर की वजह से मौके पर कोई नहीं पहुंचा। जफरुद्दीन का कहना है कि आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया था और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।