पहली और दूसरी लहर में संक्रमण का गढ़ रहे मुंबई और दिल्ली में एक बार फिर कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। शनिवार को फिर इन दोनों महानगरों में कोरोना केसों में काफी तेजी दिखी है, जिससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है।दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 249 नए केस दर्ज किए गए हैं, एक की मौत हो गई है। 13 जून के बाद कोरोना के मामले सबसे ज्यादा है। पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 0.43 फीसदी हो गई है।
दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 24 घंटे में 249 लोग संक्रमित पाए गए हैं तो 1 मरीज की मौत हो गई है। इस दौरान 96 मरीज स्वस्थ हुए तो एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 934 हो गई है। यहां अब तक कुल 14,43,062 लोग संक्रमित हो चुके हैं तो 25,104 की मौत हो चुकी है। दिसंबर महीने में ही कोरोना संक्रमण से दिल्ली में छह मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को दिल्ली में 180 संक्रमित मिले थे।
वहीं, मुंबई में भी कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। 24 घंटे में यहां 757 संक्रमित मिले हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि आज किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। 24 घंटे में 280 मरीज स्वस्थ हुए हैं। यहां एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3,703 हो गई है। महाराष्ट्र में 1,485 नए मामले सामने आए है। 796 ठीक हुए और 12 मौतें हुईं। सक्रिय मामले 9,102 हैं।
दिल्ली में अब तक कुल मरीजों की तादाद 14,43,062 हो गई है जबकि कुल मृतकों की संख्या 25,104 है। पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 57,295 टेस्ट हुए हैं। कुल पॉजिटिविटी रेट 0.43 फीसदी रहा है। राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या 248 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी हो गया है.।
दिल्ली में कोरोना के केस ऐसे वक्त बढ़े हैं, जब बाजारों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क के लोगों की भारी भीड़ को देखा जा रहा है। इसको लेकर हाईकोर्ट ने भी चिंता जताई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन एजेंसी ने क्रिसमस और नए साल पर घर से बाहर घूमने-फिरने के लिए भीड़ होने की संभावना को देखते हुए कई तरह की पाबंदियां भी लगाई हैं।