प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित नए पार्टी मुख्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि वह अमित भाई और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हैं कि समय सीमा में कार्यालय का निर्माण हुआ।
पीएम मोदी ने कहा कि यह काम बजट की व्यवस्था से नहीं होता। यह तब होता है जब सपना हो और काम करने का जज्बा हो तब जाकर यह काम समय पर पूरे होते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए टीम भावना होनी चाहिए और राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन टोली ने इस काम को बखूबी निभाया है।
PM Modi, Amit Shah, LK Advani, MM Joshi, Sushma Swaraj, Rajnath Singh & Nitin Gadkari at the newly inaugurated BJP headquarters at #Delhi's Deen Dayal Upadhyaya Marg pic.twitter.com/hmOHta5Too
— ANI (@ANI) February 18, 2018
उन्होंने कहा कि जनसंघ और बीजेपी के नेता आजादी के बाद सभी प्रमुख जन आंदोलनों में सबसे आगे रहे। हमारी पार्टी राष्ट्र भक्ति के लिए प्रतिबद्ध है।
PM Modi, along with BJP veteran LK Advani, inaugurates BJP's new headquarters at #Delhi's Deen Dayal Upadhyaya Marg. Amit Shah, Rajnath Singh, Sushma Swaraj & Murli Manohar Joshi also present, among others. pic.twitter.com/eCcXbWJq0g
— ANI (@ANI) February 18, 2018
कार्यक्रम छोटा पर BJP के लिए बड़ा दिन
इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देखने में यह छोटा कार्यक्रम है, लेकिन बीजेपी के लिए बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि इस मुख्यालय के लिए कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है। यह सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कार्यकारिणी और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक हो सकती है।
इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, सुषमा स्वराज, पीयूष गोयल, लालकृष्ण आडवाणी समेत शीर्ष पार्टी नेता मौजूद रहे।अब ये साफ है कि पार्टी यहीं से 2019 लोकसभा चुनाव की लड़ाई में उतरेगी। फिलहाल पार्टी का मुख्यालय 11 अशोक रोड पर है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद इसे नई जगह शिफ्ट किया जा रहा है। कोर्ट ने आदेश दिया था कि राजनीतिक पार्टियों के ऑफिस लुटियन्स बंगलो जोन में नहीं होने चाहिए।
Amit Shah arrives for the inauguration function of BJP's new headquarters at #Delhi's Deen Dayal Upadhyaya Marg. PM Modi will also attend the event. pic.twitter.com/n6ZyhRtIS1
— ANI (@ANI) February 18, 2018
HM Rajnath Singh, Ministers Dharmendra Pradhan & Piyush Goyal arrive for the inauguration of BJP's new headquarters at #Delhi's Deen Dayal Upadhyaya Marg. pic.twitter.com/VpcJskloev
— ANI (@ANI) February 18, 2018
बताया जा रहा है कि दो एकड़ के क्षेत्र में फैले मुख्यालय में पांच मंजिला बिल्डिंग बनी है, जिसमें करीब 70 कमरे हैं। साथ ही करीब 400 गाड़ियों की पार्किंग सुविधा भी मौजूद है। बिल्डिंग की कई खासियतें हैं, जैसे इसे नई तकनीक के आधार पर बनाया गया है। यहां सोलर बिजली की व्यवस्था के अलावा बायो लॉयलेट्स भी हैं।
इतना ही नहीं दो कॉन्फ्रेंस रूम बनाए गए हैं, जिसमें एक साथ 600 लोग बैठ सकते हैं, जिनके लिए वाईफाई की व्यवस्था भी की गई है। नए मुख्यालय की नींव पीएम मोदी ने अगस्त 2016 में रखी थी, जहां उन्होंने कहा था कि ये मुख्यालय हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं के बलिदान की देन है।