Advertisement

EC से पहले कुछ न्यूज चैनलों ने की थी कर्नाटक चुनाव तारीख की घोषणा

चुनाव आयोग से पहले भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर कर्नाटक चुनाव की घोषणा कर दी। यही...
EC से पहले कुछ न्यूज चैनलों ने की थी कर्नाटक चुनाव तारीख की घोषणा

चुनाव आयोग से पहले भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर कर्नाटक चुनाव की घोषणा कर दी। यही नहीं, ठीक इसी समय पर खुद को कर्नाटक सोशल मीडिया का इंचार्ज बताने वाले श्रीवत्स ने भी चुनाव तारीखों का ऐलान किया। ये दोनों ट्वीट 11.08 मिनट पर किए गए। इसके बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। लेकिन अब इसमें एक और एंगल जुड़ गया है। असल में, कुछ न्यूज चैनल्स ने भी पहले ही तारीखों की घोषणा कर दी थी। 

अमित मालवीय ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में अपना स्पष्टीकरण देते हुए टाइम्स नाऊ का एक स्क्रीनशॉट लगाया है। उन्होंने कहा कि मैंने ट्वीट 11.08 मिनट पर किया जबकि टाइम्स नाऊ पर यह खबर 11.06 मिनट पर फ्लैश हो गई थी।

वहीं, आल्ट न्यूज की पड़ताल के मुताबिक, सिर्फ टाइम्स नाऊ ही नहीं, कुछ कन्नड़ चैनल ने भी इन नेताओं से पहले तारीखों का ऐलान किया।

नीचे टाइम्स नाऊ का एक स्क्रीनशॉट है, जिसमें दिख रहा है कि 11.06 मिनट पर ये न्यूज ब्रेक की गई।

एक कन्नड़ न्यूज चैनल सुवर्ण न्यूज का स्क्रीनशॉट-

वहीं, इन आरोपों पर वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने मीडिया हाउस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अमित मालवीय और श्रीवत्स पर गलत आरोप लगाए गए। कई चैनलों ने ऐसा किया। कैसे? संभवत: इन नेताओं ने मीडिया की ही लाइन पकड़ ली।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad