चुनाव आयोग से पहले भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर कर्नाटक चुनाव की घोषणा कर दी। यही नहीं, ठीक इसी समय पर खुद को कर्नाटक सोशल मीडिया का इंचार्ज बताने वाले श्रीवत्स ने भी चुनाव तारीखों का ऐलान किया। ये दोनों ट्वीट 11.08 मिनट पर किए गए। इसके बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। लेकिन अब इसमें एक और एंगल जुड़ गया है। असल में, कुछ न्यूज चैनल्स ने भी पहले ही तारीखों की घोषणा कर दी थी।
अमित मालवीय ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में अपना स्पष्टीकरण देते हुए टाइम्स नाऊ का एक स्क्रीनशॉट लगाया है। उन्होंने कहा कि मैंने ट्वीट 11.08 मिनट पर किया जबकि टाइम्स नाऊ पर यह खबर 11.06 मिनट पर फ्लैश हो गई थी।
Letter submitted to the Election Commission by Shri @malviyamit, National In-charge, Information and Technology, BJP regarding a tweet pertaining to the election dates in Karnataka. https://t.co/0mDUFzOKCH pic.twitter.com/CziIhciO2B
— BJP (@BJP4India) March 27, 2018
वहीं, आल्ट न्यूज की पड़ताल के मुताबिक, सिर्फ टाइम्स नाऊ ही नहीं, कुछ कन्नड़ चैनल ने भी इन नेताओं से पहले तारीखों का ऐलान किया।
नीचे टाइम्स नाऊ का एक स्क्रीनशॉट है, जिसमें दिख रहा है कि 11.06 मिनट पर ये न्यूज ब्रेक की गई।
एक कन्नड़ न्यूज चैनल सुवर्ण न्यूज का स्क्रीनशॉट-
वहीं, इन आरोपों पर वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने मीडिया हाउस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अमित मालवीय और श्रीवत्स पर गलत आरोप लगाए गए। कई चैनलों ने ऐसा किया। कैसे? संभवत: इन नेताओं ने मीडिया की ही लाइन पकड़ ली।
Information now seems to settle this debate. Both @malviyamit & @srivatsayb have been blamed inaccurately- several channels had the #KarnatakaElections2018 poll dates- ( How? Institutional breach remains)- and the Netas appear to have followed the media cue. https://t.co/Kr5WyzqFqn
— barkha dutt (@BDUTT) March 27, 2018