Advertisement

सुबमण्यम स्वामी ने 'रॉ' पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- कुछ पूर्व अधिकारियों के विदेशों में खाते

स्विस बैंक की रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार इन दिनों काले धन के सवाल पर फिर से घिरी हुई है। इसे लेकर...
सुबमण्यम स्वामी ने 'रॉ' पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- कुछ पूर्व अधिकारियों के विदेशों में खाते

स्विस बैंक की रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार इन दिनों काले धन के सवाल पर फिर से घिरी हुई है। इसे लेकर विपक्ष सरकार को घेर रहा है, वहीं अब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पनामा पेपर्स के बहाने सरकार पर निशाना साधकर उसकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

स्वामी ने खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के कुछ पूर्व अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'मैंने पाया है कि पनामा पेपर्स के मुताबिक रॉ के कुछ पूर्व अधिकारियों के विदेशों में अकाउंट हैं। ऐसा क्यों है? मैं इस मामले में संसद समिति की मांग करता हूं।'

इससे पहले भी स्वामी ने स्विस बैंक की रिपोर्ट के हवाले से मोदी सरकार और वित्त सचिव हसमुख अधिया पर निशाना साधते हुए कहा था, 'ब्रेकिंग न्यूजः वित्त सचिव अधिया के लिए एक बड़ी कामयाबी, एक तरफ पूरी दुनिया का स्विस बैंक डिपॉजिट सिर्फ तीन फीसदी बढ़ा है तो वहीं भारतीयों का 50 फीसदी बढ़ गया है।'

स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के ताजा आंकड़ों में यह बात सामने आई है कि भारतीयों द्वारा स्विस बैंक खातों में रखा गया धन एक साल में 50 फीसदी से अधिक बढ़कर 7000 करोड़ रुपए (1.01 अरब फ्रैंक) हो गया। इससे पहले तीन साल यहां के बैंकों में भारतीयों के जमा धन में लगातार गिरावट आई थी हालांकि सरकार की तरफ से वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि इसमें से सारा पैसा काला धन नहीं है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad