Advertisement

कर्नाटक से BJP सांसद कटिल ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को कहा ‘‘आतंकवादी’’

कर्नाटक से बीजेपी सांसद नलिन कुमार कटील ने राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को ‘‘आतंकवादी’’...
कर्नाटक से BJP सांसद कटिल ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को कहा ‘‘आतंकवादी’’

कर्नाटक से बीजेपी सांसद नलिन कुमार कटील ने राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को ‘‘आतंकवादी’’ कहा और उन पर आरोप लगाया कि वह चुप रहकर राज्य में हिंदू कार्यकर्ताओं की कथित हत्या का समर्थन कर रहे हैं।

दक्षिण कन्नड से सांसद कटील ने सिद्धरमैया को ‘‘सुल्तान सिद्धरमैया’’ कहा और देश में आतंकवाद के लिए कांग्रेस और इंदिरा गांधी को जिम्मेदार ठहराया। कटील ने कहा,‘‘इस देश में आतंकवाद के लिए प्रेरणा का स्रोत कांग्रेस है, इंदिरा गांधी ने भिंडरांवाले (जरनैल सिंह भिंडरांवाले) के जरिये आतंकवादी बनाए।’’

उन्होंने बंटवाल में पार्टी की एक रैली में कहा, ‘इसलिए कांग्रेस ने आतंकवाद का समर्थन किया, इंदिरा गांधी ने आतंकवादी बनाए, लेकिन इस राज्य के मुख्यमंत्री इस सब से आगे चले गए हैं और वह स्वयं एक आतंकवादी बन गए हैं।’’ उन्होंने सिद्धरमैया पर कर्नाटक में हिंदू कार्यकर्ताओं की कथित हत्या पर चुप रहने का अरोप लगाते हुए कहा कि जो आतंक के कृत्य का समर्थन करता है वह भी एक आतंकवादी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad