राजधानी दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम विहार के रिचमंड स्कूल और रोहिणी सेक्टर 3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को बम की धमकी दी गई। उन्होंने बताया, ‘‘कई एजेंसी की टीमें स्कूल परिसरों में मौजूद हैं और गहन जांच जारी है। हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।’’
सबसे पहले दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक स्कूल में बम का धमकी भरा मेल मिला है। वहीं मेल की सूचना मिलते की फायर विभाग और दिल्ली पुलिस की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची। यहां तलाशी अभियान जारी है। इसके अलावा दिल्ली के ही रोहिणी सेक्टर 3 के अभिनव पब्लिक स्कूल में भी एक धमकी भरा मेल आया है। इसकी सूचना मिलते ही दमकल और बॉम स्कॉड की टीम मौके पर पहुंच गई है।
बता दें कि इससे पहले भी इसी फॉर्मेट में कई बार धमकी भरे मेल आए हैं, जिसमें मेल भेजने वाले कई स्कूलों की ई-मेल आईडी पर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देते हैं। कई बार जांच के बाद धमकी भरे मेल के मामले में इसके पीछे स्कूल के स्टूडेंट्स का नाम सामने आया है। वहीं आज इन मेल के आने के बाद जांच जारी है।
वहीं तीसरा धमकी भरा मेल रोहिणी के सेक्टर 24 में मौजूद सोवरन स्कूल में मिला है। इससे पहले रोहिणी के सेक्टर 3 में स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल और फिर पश्चिम विहार के रिच मोंड स्कूल को भी धमकी भरा मेल मिला था। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने बताया है कि अभी तक शुक्रवार को 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने को लेकर धमकी भरा मेल आ चुका है। फिलहाल धमकी भरे मेल मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर दमकल और बम स्कॉड की टीम जांच कर रही है।
More than 20 schools have received bomb threat mails today, say Delhi Police. https://t.co/vEPu3y7pMn
— ANI (@ANI) July 18, 2025
इससे पहले बुधवार को भी दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसमें दिल्ली के द्वारका के सेंट थॉमस और वसंत कुंज इलाके के वसंत वैली स्कूल समेत कई अन्य स्कूलों को ई-मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली। वहीं मंगलवार को भी दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। फिलहाल दिल्ली में आए दिन स्कूलों को धमकी भरे मेल मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।