Advertisement

बुद्धा जयंती पार्क पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने में निभाता है अहम भूमिका, लगाए गए एक हजार अमलतास के पेड़

नई दिल्ली। दिल्ली के सेंट्रल रिज में स्थित बुद्धा जयंती गार्डन में एक विशेष वृक्षरोपण का कार्यक्रम...
बुद्धा जयंती पार्क पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने में निभाता है अहम भूमिका, लगाए गए एक हजार अमलतास के पेड़

नई दिल्ली। दिल्ली के सेंट्रल रिज में स्थित बुद्धा जयंती गार्डन में एक विशेष वृक्षरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत पार्क में एक हजार के करीब अमलतास के पेड़ लगाए गए। बुद्धा जयंती पार्क के अध्यक्ष और पर्यावरणविद नीरज गुप्ता की देख रेख में वृक्षारोपण के इस कार्य का सफलता पूर्वक समापन किया गया।

रिज का यह  इलाका पठार वाला है जहां किसी अन्य प्रकार के पेड़ या पौधे के पनपने की संभावना कम ही है क्योंकि उच्च तापमान और इस जगह की भौगोलिक स्थिति पेड़ पौधों को पनपने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान नहीं करती है, लेकिन अमलतास के पेड़ यहां अच्छी तरह पनप रहे हैं।

गौरतलब है कि यह पार्क 1962 में गौतम बुद्ध के ढाई हजार साल पूरे हो जाने के उपलक्ष में स्थापित किया गया था, जिसके लिए जापान सरकार द्वारा आर्थिक मदद प्रदान की गई थी। वर्तमान में इस पार्क की देख रेख का जिम्मा सीपीडब्ल्यूडी के पास है। अपनी खूबसूरती और हरियाली के लिए प्रसिद्ध यह पार्क दिल्ली के पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने में अहम भूमिका निभाता है।

करीब एक दशक पहले तक खराब व्यवस्था के चलते यह पार्क बहुत खराब स्थिति में पहुंच चुका था लेकिन नीरज गुप्ता के हस्तक्षेप और अथक प्रयासों तथा सीपीडब्ल्यूडी की मदद से यह फिर से हरा भरा होने लगा है। महात्मा बुद्ध के प्रवचनों को आम जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पार्क में जगह जगह उनके उपदेशों को लिखवाया भी गया है ताकि पार्क में आने वाले लोग स्वच्छ हवा के साथ-साथ अच्छी बातें भी ग्रहण कर सकें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad