पुलिस ने बताया, पीड़ित पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तड़के दो बजे घटित हुई इस घटना में 19 लोग घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्स और सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
डीसीपी (दक्षिण पश्चिम) सुरेंद्र कुमार ने ट्वीट कर बताया कि बस-ट्रक की भिड़ंत में घायल लोगों को एम्स ट्रामा सेंटर और गंगाराम अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।