Advertisement

CBSE का एलान; दो भागों में होगी 10वीं, 12वीं टर्म-1 परीक्षा, 90 मिनट का एग्जाम; जाने सब कुछ

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की पहले चरण की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से आयोजित की जाएंगी। वर्ष 2021-2022 सत्र में...
CBSE का एलान; दो भागों में होगी 10वीं, 12वीं टर्म-1 परीक्षा, 90 मिनट का एग्जाम; जाने सब कुछ

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की पहले चरण की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से आयोजित की जाएंगी। वर्ष 2021-2022 सत्र में दो परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे जिसकी अवधि 90 मिनट होगी। परीक्षा तिथि की तिथि 18 अक्टूबर घोषित की जाएगी।

सीबीएसई बोर्ड ने कहा कि पहले छोटे लेवल के विषयों की परीक्षा होगी, इसके बाद मुख्य विषयों की परीक्षाएं होंगी। सर्दियों के मौसम के ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे की बजाय 11.30 बजे से होंगी। सभी छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट की बजाय 20 मिनट दिए जाएंगे। टर्म परीक्षा खत्म होने से पहले प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे। 10वीं 12वीं का फाइनल रिजल्ट सेकेंड टर्म एग्जाम के खत्म होने के बाद ही जारी होगा।  टर्म-1 परीक्षा के प्रश्न पत्र में मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें सिलेबस का 50 फीसदी हिस्सा कवर होगा।

आमतौर पर सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाएं मार्च में आयोजित होती हैं लेकिन इस वर्ष  कोरोना के चलते सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बाहरवीं की परीक्षाओं को दो टर्म में करा रहा है। टर्म वन की परीक्षा नवंबर में आयोजित होने जा रही हैं। टर्म-2 की परीक्षाएं मार्च में आयोजित होंगी।

सीबीएसई) ने सितंबर माह में ही 10वीं और 12वीं (2021-22 सत्र) टर्म 1 परीक्षा के लिए सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी कर दी थी। इन सैंपल पेपर की मदद से स्टूडेंट्स को परीक्षा में आने वाले सवालों के प्रकार और उनकी मार्किंग स्कीम के बारे में जानकारी मिल जाएगी। जो उनकी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में काफी मदद करेंगे। सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 परीक्षा के अंकों का उपयोग सीबीएसई बोर्ड 2022 के फाइनल रिजल्ट बनाने के लिए भी किया जाएगा।

कोविड-19 के प्रकोप के कारण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक नई असेसमेंट स्कीम अपनानी पड़ी है और नई मूल्यांकन योजना के हिस्से के रूप में 10वीं और 12वीं कक्षा के एकेडमिक सेशन को प्रत्येक टर्म में 50 प्रतिशत सिलेबस के साथ दो भागों में डिवाइड किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad