Advertisement

26 मई को आएगा 12वीं का रिजल्‍ट, ऐसे करें चेक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) शनिवार यानी 26 मई को 12वीं के नतीजे घोषित करेगा। इस बात की...
26 मई को आएगा 12वीं का रिजल्‍ट, ऐसे करें चेक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) शनिवार यानी 26 मई को 12वीं के नतीजे घोषित करेगा। इस बात की जानकारी मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव अनिल स्‍वरूप ने ट्वीट के जरिए दी है।

सीबीएसई अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर बारहवीं कक्षा के नतीजे जारी करेगा। इस बार 12वीं की परीक्षा में 11,86,306 छात्रों ने हिस्सा लिया था। देशभर में 4,138 सेंटर्स पर परीक्षा कराई गई थी। खास बात यह है कि इस बार सीबीएसई  के 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट www.google.com गूगल के सर्च पेज पर भी उपलब्‍ध होंगे। 

ऐसे देखें रिजल्ट

 - बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं

- CBSE Class 12th Result 2018 या CBSE Class 10th Result 2018 सेक्शन पर जाएं

- CBSE 12th Board Exam result 2018 या फिर CBSE 10th Board Exam result 2018 पर क्लिक करें

- अपने एडमिट कार्ड्स की डिटेल्स एंटर करें

- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा, जिसका आप प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

गूगल सर्च पेज पर भी देख सकेंगे रिजल्ट

सर्च इंजन गूगल ने इस बार CBSE के साथ करार किया है, जिसके तहत रिजल्‍ट और उससे संबंधित जानकारी तेजी के साथ यूजर्स को मिल जाएगी। इसका मतलब यह है कि रिजल्‍ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट में जाने के बजाए छात्र गूगल के सर्च पेज पर सीबीएसई रिजल्ट्स', 'सीबीएसई क्लास 10 रिजल्ट, सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट्स  जैसे की-वर्ड डालकर सीधे अपना रिजल्‍ट देख सकेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad