केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कक्षा 10वीं के नतीजे आज जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही सीबीएसई 10वीं के छात्रों को अपने रिजल्ट की तारीख का बेसब्री का इंतजार आज खत्म हो गया है। परीक्षार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध है।
बता दें कि बोर्ड की ओर से रिजल्ट के ऐलान के साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव हो गया है, जहां स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के माध्यम से परिणाम चेक कर सकते हैं।
इससे पहले आधिकारिक जानकारी के अनुसार बताया गया था कि सीबीएसई 10वीं के परिणाम आज यानी 03 अगस्त को दोपहर 12 बजे जारी किए जाएंगे।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। जिसके बाद 10वीं 12वीं के छात्रों का परिणाम तैयार करने के लिए मूल्यांकन नीति जारी की गई थी।