Advertisement

केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, अग्निपथ योजना पर फर्जी खबरें फैलाने के लिए 35 व्हाट्सएप ग्रुपों पर लगाया प्रतिबंध

देश में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। रविवार को तीनों सेनाओं की ओर से भी प्रेस...
केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, अग्निपथ योजना पर फर्जी खबरें फैलाने के लिए 35 व्हाट्सएप ग्रुपों पर लगाया प्रतिबंध

देश में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। रविवार को तीनों सेनाओं की ओर से भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी शंकाओं का समाधान करने का प्रयास किया गया। इस बीच सरकार ने सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने को लेकर एक्शन लिया है। सरकार नई योजना के बारे में गलत सूचना फैलाने में शामिल लोगों पर नजर रख रही है।

सरकार ने अग्निपथ स्कीम को लेकरफर्जी खबरें और भ्रामक जानकारी फैलाने के लिए 35 वाट्सएप ग्रुपों पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शप्रदर्शन करने वाले और दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना फैलाने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। प्रेस सूचना ब्यूरो ने योजना के संबंध में जानकारी को सत्यापित करने के लिए एक तथ्य जांच लाइन भी खोली है।

योजना को लेकर तीनों सेनाओं की ओर से कहा गया कि युवाओं को किसी तरह से न बहकावे में नव आए और शांति बनाए रखने की अपील की। सेना के अफशरों ने कहा कि अगर कोई प्रोटेस्ट में शामिल है तो वह अग्निवैल नहीं बन पाएगा। इसके लिए उसे हलफनामा देना होगा। यह योजना बंद नहीं होगी। सेना प्रमुखों ने भर्ती और अन्य सुविधाओं को लेकर भी जानकारी दी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad