Advertisement

नाराज जजों के साथ चीफ जस्टिस ने फिर की बैठक

नाराज चल रहे चारों जजों के साथ सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने गुरुवार को फिर बैठक की।...
नाराज जजों के साथ चीफ जस्टिस ने फिर की बैठक

नाराज चल रहे चारों जजों के साथ सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने गुरुवार को फिर बैठक की। मंगलवार के बाद उनकी यह दूसरी बैठक थी।

बैठक में चारों जज जस्टिस जे चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एम बी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसफ के अलावा जस्टिस ए के सीकरी, जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड, जस्टिस यू यू ललित भी मौजूद रहे। चीफ जस्टिस के चेंबर में सुबह दस बजकर पांच पर शुरू हुई यह बैठक करीब 30 मिनट तक चली। यह बैठक बुधवार को ही होने वाली थी, लेकिन जस्टिस जे चेलमेश्वर के छुट्टी पर होने की वजह से बैठक को गुरुवार तक के लिए टाल दिया गया थ्‍ाा।

मालूम हो कि यह बैठक करीब एक हफ्ते के बाद हुई है, जब सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कुछ मामलों में 'सेलेक्टिव' अप्रोच अपनाने पर सवाल उठाया था। चारों बाग़ी जजों का मानना है कि चीफ जस्टिस को एक रोडमैप के साथ आना होगा। बागी जजों का ये कदम संस्था को मजूबत बनाने के लिए है। मंगलवार को चीफ जस्टिस मिश्रा ने चार जजों के साथ 15  मिनट की कॉफी पर मुलाकात की थी। इस बैठक में कोर्ट के तीन और जज भी मौजूद थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad