हैदराबाद। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने युद्ध स्तर पर यासंगी चावल खरीद केंद्र शुरू करने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव शांति कुमारी और नागरिक आपूर्ति आयुक्त अनिल कुमार को इस विषय में आदेश जारी कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव शांति कुमारी को कल सुबह सभी जिलों के कलेक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंस कर संबंधित व्यवस्थाओं और गतिविधियों के उपाय करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने सभी 7000 अनाज क्रय केंद्रों को शुरू करने और पूर्व की भांति चावल खरीदने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है। इस निर्णय से तेलंगाना के किसानों को भारी मदद मिलेगी।