Advertisement

'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान पर कांग्रेस नेता शशि थरूर को समन

कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के 'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान को लेकर शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है।...
'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान पर कांग्रेस नेता शशि थरूर को समन

कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के 'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान को लेकर शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। अब इस मामले में कोलकाता की एक अदालत ने शशि थरूर को समन भेजा है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुमित चौधरी नाम के एक वकील ने बयान के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में उन्होंने कहा कि थरूर ने यह बयान देकर देश के करोड़ों हिंदुओं की भावना और आस्था को ठेस पहुंचाया है। कोर्ट ने शशि थरूर को 14 अगस्त को पेश होने का आदेश दिया है।

जानें क्या कहा था थरूर ने

तिरुअनंतपुरम में एक जनसभा में शशि थरूर ने कहा कि भाजपा अगर 2019 का लोकसभा चुनाव जीतती है तो देश में ऐसे हालात पैदा होंगे, जिससे भारत 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी नए तरह का संविधान लिखेगी जिससे ऐसे राष्ट्र का निर्माण होगा जो पाकिस्तान की तरह होगा और जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों की कोई कद्र नहीं होगी।

कांग्रेस सांसद ने कहा, 'अगर वो (बीजेपी) लोकसभा चुनाव में दोबारा जीतते हैं, तो हम जिस लोकतांत्रिक संविधान को समझते हैं, उसका अस्तित्व नहीं रह जाएगा क्योंकि उनके पास वो सारे तत्व होंगे जो संविधान को तहस-नहस कर कोई नया संविधान लिखेंगे।'

इस बयान के बाद भाजपा ने राहुल से माफी मांगने को कहा

थरूर के इस बयान के बाद भाजपा ने ‘भारतीय लोकतंत्र एवं हिंदुओं पर हमले’ के लिए गुरुवार को राहुल गांधी से माफी मांगने के लिए कहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad