कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने अपने वोटरों को लुभाने के लिए आज कांग्रेस अध्यक्ष की मौजूदगी में करीब 50 पन्नों का घोषणा पत्र जारी किया है। घोषणा पत्र में लिखे गए आगे के वादों से पहले कांग्रेस ने ये बताया गया है कि सरकार ने पिछले पांच साल में क्या किया? इसमें पार्टी ने सभी वर्ग के स्कूली छात्रों पर जमकर ध्यान दिया है। साथ ही, बढ़ती बेरोजगारी के बीच हर साल 15 से 20 लाख नई नौकरी देने का सपना दिखाया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि हम कर्नाटक की विचारधार में विश्वास रखते हैं। जब कुछ कहें तो उसका मतलब होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले कर्नाटक की सरकार ने जो वादा किया था वो पूरा किया। हम और हमारी सरकार अपनी बात पर खरी उतरी।
राहुल गांधी ने आगे ये भी कहा कि ये ऐसा घोषणा पत्र नहीं है जिसे बंद कमरे में 3-4 लोगों ने बनाया हो। इसे हर जिले और हर समुदाय के पास जाकर तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि कर्नाटक के लिए कांग्रेस कुल पांच घोषणा-पत्र जारी किए हैं। इनमें एक केंद्रीय घोषणा-पत्र है जिसे राहुल गांधी ने जारी किया है। इसके अलावा अगले दो दिनों चार अन्य क्षेत्रीय घोषणा-पत्र भी जारी किए जाएंगे।
कांग्रेस के घोषणा-पत्र की ये हैं बड़ी बातें-
कर्नाटक चुनाव के लिए जारी घोषणा पत्र में कांग्रेस की ओर कई बड़े वादे किए है। कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में कृषि, शिक्षा, खेल, संस्कृति, ऊर्जा, चिकित्सा, सिंचाई, ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय, पर्यटन और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को शामिल किया है।
- कांग्रेस ने घोषणा-पत्र में नव कर्नाटक का संकल्प की बात कही
- पहली क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा का वादा
- कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनने के बाद लोकायुक्त के अधिकार को करेंगे बहाल
- भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा- हमारा लक्ष्य ज़ीरो टॉलरेंस का रहेगा
- राज्य में कोई व्यक्ति स्टार्टअप शुरू करता है तो उसे 1 करोड़ तक की सब्सिडी का वादा
- सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के साथ पंचायतों में फ्री वाई फाई का वादा
- 18 से 23 साल के छात्रों के मुफ्त स्मार्टफोन का वादा
- कांग्रेस ने घोषणा पत्र में ट्रांसजेंडरों को भी लुभाने की कोशिश की है। निजी एवं सरकारी क्षेत्र में ट्रांसजेंडरों को आरक्षण देने का वादा
- घोषणा-पत्र में कांग्रेस ने बीपीएल महिलाओं को पीडीएस के जरिए मुफ्त सैनिटरी पैड देने और सैनिटरी पैड पर टैक्स खत्म करने का वादा
- आईटी सेक्टर को बढ़ावा दिया जाएगा और राज्य की जीडीपी में इसका हिस्सा 25 फीसदी से ज्यादा किया जाएगा
- असंगठित क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को हेल्थ कार्ड भी जारी किए जाने की घोषणा
- पांच साल में एक करोड़ नौकरी का वादा
- महिला और बच्चियों की सुरक्षा का वादा
- हर गांव में इंदिरा क्लीनिक, हर शहर में राजीव क्लीनीक
- हर साल 15-20 लाख नौकरी
- सही न्याय और कानून व्यवस्था का वादा
- सभी गांवों में चौबीसों घंटे बिजली देने का वादा
- किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे
- किसानों के लिए इनकम कमिशन बनाएंगें
- कृषि कॉरिडोर का करेंगे निर्माण ताकि कृषि उपज से लेकर बुनियादी ढांचे और उद्योंगों तक किसानों की पहुंच बनाई जा सके।