देश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश में कोरोना के मामले रोज नए रेकॉर्ड बना रहे हैं और देश में इसके संक्रमितों की संख्या 4 लाख 35 हजार के पार पहुंच गई है। अब तक देश में कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 4,35,473 हो गई है। Covid19india.org के मुताबिक, भारत में कोरोना के अभी 1,76,330 एक्टिव मामले हैं। जबकि 2,45,216 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 13,876 हो गई है। शनिवार को कोरोना के केसों ने फिर एक नया रेकॉर्ड बना दिया। 24 घंटे में 14,821 नए केस सामने आए हैं जबकि 445 मौतें भी हुईं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के कुल केस 4,25,282 हो गए हैं। इसमें से 1,74,387 ऐक्टिव केस हैं जबकि 2,37,196 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, अब तक कोरोना से कुल 13,699 मौतें हुई हैं।
महाराष्ट्र में 3,721 नए मामले, 62 की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना के 3721 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हुई। राज्य में कुल केस 135796 हुए हैं। अब तक 6283 लोगों की मौत की मौत हो चुकी है। मुंबई में आज कोरोना के 1128 ने केस सामने आए हैं और 20 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में कुल केस 67, 635 हूए, अब तक 3735 लोग जान गंवा चुके हैं।
दिल्ली में 2,909 नए मामले, 58 की मौत, मंडौली जेल में 17 कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली में कोरोना के 2909 नए मामले सामने आए हैं और 58 लोगों की मौत हुई। राजधानी में कुल मामले 62655 हुए हैं, अब तक 2233 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं दिल्ली की मंडोली जेल में कोरोना पीड़ित के संपर्क में आए 29 लोगों में से 17 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 12 लोगों को कोरोना नहीं हैं। 15 जून को एक कैदी की मौत हुई थी, जिसकी रिपोर्ट बाद में कोरोना पॉजिटिव आई थी।
यूपी में 591 नए मामले, 19 की मौत
यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 591 नए केस मिले हैं, जबकि 19 मरीजों की मौत हो गई है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,322 हो गई है। अभी तक प्रदेश में कुल 569 कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है.। नोएडा में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में 103 नए केस, मरीजों की तादाद 894 पहुंच गई है।
तमिलनाडु में 2,710 नए मामले, 37 की मौत
तमिलनाडु में कोरोना के 2710 मामले सामने आए हैं और 37 की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 62,087 हुए है। अब तक 894 की मौत हुई है। ऐक्टिव केस 27178 है। बिहार में कोरोना के 206 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 7808 केस हुए, अब तक 52 की मौत। 5767 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।
गुजरात में 563 नए मामले, 21 की मौत, आंध्र प्रदेश में 443 नए मामले
गुजरात में कोरोना के 563 नए मामले सामने आए हैं और 21 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 27,880 हुए और 19,917 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। अब तक 1685 लोगों की मौत हो गई। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 443 नए मामले सामने आए हैं और 5 लोगों की मौत हुई है। 83 लोग डिस्चार्ज भी किए गए हैं। राज्य में कुल केस 9372 हुए, अब तक 111 लोगों की मौत। कुल 4435 लोग ठीक हुएःहैं।
तेलंगाना में 872 नए मामले, 7 की मौत, राजस्थान में 302 नए मामले
तेलंगाना में कोरोना के 872 नए मामले सामने आए हैं और 7 लोगों की मौत हुई है। कुल केस 8674 हुए, अब तक 217 की मौत हो गई। मणिपुर में कोरोना के 57 नए केस सामने आए, कुल केस 898 हुए। 64 ऐक्टिव केस हैं। राजस्थान में कोरोना के 302 नए मामले सामने आए हैं और 7 लोगों की मौत हुई है। कुल केस 15232 हुए। अब तक 356 लोगों की मौत हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल में 413 नए मामले
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 413 नए मामले सामने आए हैं। कुल केस 14358 हुए, अब तक 569 की मौत हो गई। पंजाब में कोरोना के 177 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 4235 हुए। अभी तक 2825 लोग ठीक हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 101 हैं। चंडीगढ़ में कोरोना के कुल मामले 410 हैं, इनमें से 82 ऐक्टिव केस हैं। 322 लोग अब तक ठीक हुए और 6 लोगों की मौत हो चुकी है।