एक बार फिर दिल्ली में कोरोना की रफ्तार डराने वाली होते जा रही है। दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 1,333 नये मामले सामने आए, जो एक महीने से अधिक समय में एक दिन की सबसे ज्यादा मामले हैं। जबकि कोराना वायरस संक्रमण के चलते तीन लोगों की मौत हो गई। लगातार चौथे दिन कोरोना के मामलों ने 1,000 के आंकड़े को पार किया है जबकि शहर में संक्रमण दर लगातार आठवें दिन पांच प्रतिशत से अधिक रहा।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को संक्रमण दर 8.39 प्रतिशत रही। पिछले एक हफ्ते में कोविड के मामलों में क्रमिक रूप से वृद्धि हुई है। दिल्ली में शुक्रवार को कोविड के 1,245 मामले सामने आये थे जबकि एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई थी। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शहर में 26 जून को कोविड के 1,891 मामले सामने आए थे।