देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की तैयारियां जोरों से चल रही है। इस दौरान वैक्सीन की डोज इक्ठ्ठा करने से लेकर बाल रोग विशेषज्ञों को तैयार रखने की कवायद तेज हो रही है। हालांकि इस आयुवर्ग के बच्चों को कोवैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। बताया जा रहा है कि वैक्सीनेशन के लिए बच्चों के लिए अलग केंद्रों की भी व्यवस्था की जा रही है, जहां पर 3 जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए कोविड वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा।
तीन जनवरी यानी सोमवार से शुरू होने वाले बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो रही है। अभी टीका 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगा। आज से करीब एक हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का ऐलान किया था। बच्चों के लिए फिलहाल वैक्सीन का सिर्फ एक विकल्प होगा, जो 'कोवैक्सीन' होगा।
यहां जानें वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए क्या करना होगा?
- सबसे पहले gov.in वेबसाइट पर जाएं
- अगर आप कोविन पर रजिस्टर्ड नहीं हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा
- यहां आपको बच्चे का नाम, उम्र जैसी कुछ जानकारियां देनी होगी
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपके मोबाइल पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा
- फिर आप अपने इलाके का पिन कोड डालें
- आपके सामने वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी
- इसके बाद तारीख और समय के साथ अपना वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करें
ये सभी स्टेप्स फॉलो करने के बाद आप वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर अपने बच्चे को कोरोना का टीका लगवा सकेंगे। वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने से पहले आपको आइडेंटिटी प्रूफ और सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी, जो रजिस्ट्रेशन करने पर मिलती है।
बता दें कि बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन सरकारी सेंटर पर होगा। साथ ही निजी अस्पताल में भी आप बच्चे को वैक्सीन लगवा सकते हैं। सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर बच्चों को मुफ्त वैक्सीन लगेगी जबकि निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत चुकानी होगी।