नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि दिल्ली में यमुना के विभिन्न जगहों से नमूने लिए जाएं और उनकी जांच कर रिपोर्ट सौंपी जाए। अब इस मामले में अगली सुनवाई 16 फरवरी को होगी।
National Green Tribunal directs Central Pollution Control Board to collect and analyse samples of Yamuna water from various places of Delhi, posted the matter for 16th February.
— ANI (@ANI) February 13, 2018
यमुना के प्रदूषण को लेकर एनजीटी में सुनवाई चल रही है। पिछले दिनों एनजीटी ने यमुना की बदहाली को देखते हुए उत्तरी राज्यों हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश और प्रदूषण बोर्ड से तीन सप्ताह में एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा था। ऐसा नहीं करने पर हर राज्य को जुर्माना देने की बात कही थी। ए़जीटी का कहना था कि संबंधित राज्य इसकी गुणवत्ता और प्रवाह का संयुक्त अध्ययन करें। यमुना नदी का प्रदूषण चिंता का विषय है। यमुना लंबे समय से प्रदूषण की समस्या झेल रही है और यह देश की सबसे दूषित नदियों में से एक है।