दिल्ली की एक अदालत ने आज आइएनएक्स मीडिया मामले में पीटर मुखर्जी को 31 मार्च तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम भी इस मामले में आरोपी हैं।
#Delhi's Patiala House court sends Peter Mukerjea to CBI custody till 31st March in connection with the #INXMediaCase
— ANI (@ANI) March 26, 2018
इससे पहले कोर्ट का कार्यवाही शुरू होते ही जांच एंजेसी ने मुखर्जी की पांच दिनों की हिरासत की मांग की थी। पीटर मुखर्जी आइएनएक्स मीडिया के मालिक हैं और उन्होंने विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआइपीबी) की मान्यता हासिल करने के लिए कार्ति चिंदबरम को कथित तौर पर रिश्वत देने का आरोप है। हालांकि, दिल्ली हाइकोर्ट ने 23 मार्च को इस मामले में दस लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है।
एक अन्य खबर के अनुसार सीबीआइ ने विशेष अदालत में जवाब दाखिल किया और कार्ति के सीए एस भाष्करन की आइएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस में अंतरिम जमानत याचिका का विरोध किया। कोर्ट इस मामले में फैसला चार अप्रैल तक सुरक्षित रख लिया है।
CBI today filed its reply on anticipatory bail plea of Karti Chidambaram's chartered accountant S Bhaskararaman, who approached CBI Special Court seeking anticipatory bail fearing arrest by the CBI in #INXMediaCase. The CBI opposed the plea in its reply.
— ANI (@ANI) March 26, 2018