Advertisement

दिल्ली मेट्रो की नई पहल, स्मार्ट फोन से कर सकेंगे भुगतान

दिल्ली मेट्रो ने अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सर्विस देने के लिए नई पहल की शुरुआत की है। यात्रिं तो कार्ड रिचार्ज करने या टोकन खरीदने के लिए लंबी लाइनों में लगने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। यात्री अपने स्मार्टफोन से ही क्यू आर कोड स्कैन कर भुगतान कर सकेंगे। अभी कुछ गिने चुने स्टेशन पर ही क्यूआर कोड लगाए गए हैं। इस सर्विस को एचडीएफसी बैंक ने लांच किया है लेकिन इसे किसी भी बैंक के एप से इस्तेमाल किया जा सकता है।
दिल्ली मेट्रो की नई पहल, स्मार्ट फोन से कर सकेंगे भुगतान

यात्री को किसी भी बैंक के एप में जाकर पे थ्रू क्यू आर का विकल्प चुनना होगा और फिर फोन से टिकट काउंटर पर लगा क्यू आर कोड स्कैन करना होगा। इसमें जहां तक आपको जाना है वहां तक ही किराया भरें। इसके बाद एक ओटीपी या पिन नंबर डालने का विकल्प आएगा। इसे डालने पर  भुगतान का मैसेज मोबाइल पर आएगा। इसके जरिए आप अपना स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कर सकते हैं और टोकन भी ले सकते हैं। इस सर्विस के तहत राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर क्यूआर कोड लगाया गया है। इस सर्विस को फिलहाल राजीव चौक, राजेंद्र प्लेस, सीलमपुर, पीतमपुरा और नेहरू प्लेस स्टेशन पर शुरु किया गया है और फिर दूसरे स्टेशन पर भी शुरू किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad