Advertisement

सीबीएसई के दसवें के नतीजे घोषित, दिल्ली रीजन में 13 फीसदी की आई गिरावट

सीबीएसई के दसवी कक्षा के नतीजों में इस बार दिल्ली रीजन में 13.67 की गिरावट आई है। पिछली बार 91.0 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे लेकिन इस बार 78.09 फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हो सके। शनिवार को घोषित नतीजों में त्रिवेंद्रम पहला स्थान पर रहा जबकि दूसरे नंबर पर चेन्नई और तीसरे पर इलाहाबाद रीजन रहा। दिल्ली चौथे स्थान पर अपनी जगह बना पाया।
सीबीएसई के दसवें के नतीजे घोषित, दिल्ली रीजन में 13 फीसदी की आई गिरावट

पिछले सालों में दिल्ली के नतीजों में लगातार गिरावट आई है। 2013 में पास पर्सेटेंज 98.40 फीसदी जो पिछले साल गिरकर 91.76 फीसदी रह गया और इस बार 78.09 फीसदी पर आ गया। राष्ट्रीय स्तर पर भी पास पर्सेंटेज में 2014 से गिरावट आई है। उस समय नतीजे 98.87 फीसदे थे जो पिछले साल 96.21 फीसदी रह गए और इस साल 90.95 फीसदी पर आ गए यानी पिछले साल के मुकाबले इस बार पास होने वाले स्टू़डेंट्स में छह फीसदी की गिरावट रही।

इस साल कुल 16 लाख 67 हजार 573 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। त्रिवेंद्रम रीजन टॉप पर रहा। यहां  यहां 99.85 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं, चेन्नई रीजन का 99.62 और इलाहाबाद रीजन में 98.23 फीसदी नतीजा रहा। भुवनेश्वर का 92.15 फीसदी, चंडीगढ़ 94.34 फीसदी, पटना 95.50फीसदी, देहरादून 97.27 फीसदी, अजमेर 93.30 और गुवाहाटी का पास पर्सेंटेज 65.53 फीसदी रहा। मॉडरेशन पॉलिसी और दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के बाद बोर्ड ने एक या दो दिन के अंदर 12वीं के परिणाम जारी कर दिए थे।  आमतौर पर बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम जारी करने के कुछ दिनों के अंदर ही 10वीं के परिणाम भी जारी कर देता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad