इस बार न्यू ईयर पर अगर आप जबरदस्त पार्टी करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो दिल्ली पुलिस की ओर से दिए गए इस खास संदेश को जरुर ध्यान में रखें।
इस न्यू ईयर पर दिल्ली पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव की मुहिम छेड़ी है। दिल्ली पुलिस ने इसे नाम दिया है 'अगर प्लान है दारू और चखना तो गाड़ी घर पर ही रखना'।
दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर पर एक बेहद रोचक फोटो शेयर करते हुए इस मुहिम की जानकारी दी है। इस ट्वीट के साथ दिल्ली पुलिस ने #PeekeMatChalana के हैश टैग का इस्तेमाल किया गया। वहीं, दिल्ली पुलिस के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर मधुर वर्मा ने नए साल के लिए कुछ नियम भी बताए हैं। जैसे अगर आप नशे में हैं, तो प्राइवेट कैब बुक करें, अपने साथ एक ड्राइवर रखें जो नशे में ना रहे और हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
#PeekeMatChalana pic.twitter.com/hXoOVXkUQX
— Delhi Police (@DelhiPolice) December 29, 2017
This #NewYearsEveParty
— Madhur Verma (@IPSMadhurVerma) December 29, 2017
Drive sober, else the party is over!#NewYearsResolution #YaDrinkYaDrive pic.twitter.com/PrMup09yPj