राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद से ही प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने लगा है। दिल्लीवासी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। 10 नवंबर को हुई एक दिन की बरसात से जहां लोगों को थोड़ी राहत मिली थी, वहीं अब एक बार फिर जहरीली हवा ने लोगों की सांस पर वायु प्रदूषण का पहरा लगा दिया है। दिल्ली में जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कुछ क्षेत्रों में 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। वहीं, एनसीआर के भी कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में शामिल हो गई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, रविवार सुबह राजधानी के कई इलाकों में 400 के पार एक्यूआई दर्ज किया गया है। जहांगीरपुरी में 450, बवाना में 427, आनंद विहार में 433, अशोक विहार में 434, द्वारका सेक्टर-8 में 385, बुराड़ी में 404, आईजीआई एयरपोर्ट पर 360, आईटीओ पर 382, आया नगर में 320 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के साथ साथ कोहरा भी छाने लगेगा। इसके साथ ही निगरानी एजेंसियों को पश्चिमी विक्षोभ पर उम्मीद है, जिससे रविवार को कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।
दिल्ली में पिछले साल नवंबर में केवल तीन गंभीर वायु गुणवत्ता वाले दिन दर्ज किए गए, जबकि 2021 में ऐसे 12 दिन थे, जब वायु की गुणवत्ता गंभीर थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इस साल नवंबर में दिल्ली-एनसीआर में सबसे अधिक प्रदूषण रहा। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता शनिवार को 'बेहद गंभीर' श्रेणी में चली गई, जो शुक्रवार को 'गंभीर' श्रेणी में थी। रात में वायु की गति धीमी होने से हवा में प्रदूषक जमा हो गए।