समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चेन्नई में डीएमके ने केंद्र के पशुवध पर रोक लगाने के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया है। डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि अब हालत वैसी हो गई कि अब वही खाना चाहिए जो पीएम मोदी चाहेंगे।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर भी जल्लीकट्टू की तर्ज पर आंदोलन किया जाएगा। स्टालिन ने कहा कि केंद्र अपनी तीन साल की असफलताओं पर पर्दा डालने के लिए इस तरह के फरमान लेकर आ रहा है। साथ ही इस मसले पर उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानिस्वामी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं।
स्टालिन ने कहा कि मोदी सरकार ने 2014 में कालेधन और रोजगार समेत जो भी वादे किए थे, उनमें से कोई भी पूरा नहीं किया है।