Advertisement

चुनाव आयोग आज करेगा गुजरात और हिमाचल प्रदेश ‌की चुनाव तिथियों का ऐलान

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जारी राजनीतिक सरगर्मियों के बीच चुनाव आयोग आज इन दोनों राज्यों के...
चुनाव आयोग आज करेगा गुजरात और हिमाचल प्रदेश ‌की चुनाव तिथियों का ऐलान

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जारी राजनीतिक सरगर्मियों के बीच चुनाव आयोग आज इन दोनों राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा। इसके मद्देनजर आयोग ने आज शाम चार बजे प्रेस वार्ता बुलाई है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल नवंबर में और गुजरात का दिसंबर में पूरा होगा और दोनों ही राज्यों में कांग्रेस-बीजेपी के बीच ही मुख्य मुकाबला होना है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, चुनाव आयोग आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा।

बता दें कि चुनाव आयोग ने दो दिन पहले ही गुजरात का दौरा पूरा किया है। इस दौरान आयोग ने संकेत देते हुए कहा कि गुजरात में दिसंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं, क्योंकि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल जनवरी के तीसरे सप्ताह में पूरा होने वाला है। चुनाव आयोग के आला अधिकारियों के मुताबिक, पहले ही चुनाव कार्यक्रम के ऐलान में देरी हो चुकी है, लिहाजा आयोग द्वारा आज ही तारीखों का ऐलान करने का फैसला लिया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad