Advertisement

लालू पर कसा ईडी का शिकंजा, रेलवे होटल मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

राजद अध्यक्ष लालू यादव की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती दिखाई दे रही हैं। महागठबंधन में फूट और नीतीश कुमार के एनडीए के पाले में जाने के बाद उनके खिलाफ मनी मनी लॉड्रिंग का शिकंजा भी कसने लगा है।
लालू पर कसा ईडी का शिकंजा, रेलवे होटल मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

एएनआई के मुताबिक, ईडी ने होटल अलॉटमेंट के केस में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी यादव, पुत्र तेजस्वी यादव व अन्यों के खिलाफ रेलवे होटल आवंटन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। लालू यादव पर आरोप है कि रेलमंत्री रहने के दौरान उन्‍होंने रेलवे की होटलों को औने-पौने दामों में चलाने का ठेका दिया था।


गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीबीआई पहले ही लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर चुकी है। इसी के तहत कुछ दिन पहले लालू और उनके परिवार के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। यह मामला तब का है जब वह रेल मंत्री थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad