11,400 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी और फिलहाल देश से फरार नीरव मोदी और उसकी कंपनियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) की कार्रवाई आज भी जारी रही। ईडी ने नीरव मोदी की नौ लग्जजरी कारें जब्त कर ली हैं।
जिन कारों को ईडी ने जब्त किया उनमें एक रॉल्स रायस घोस्ट, दो मर्सिडीज बेंज जीएल 350 सीडीआइएस, एक पोर्स पैनामेरा, तीन होंडा, एक टोयोटा फारच्यूनर और एक टोयोटा इनोवा शामिल है।
ED seized 9 cars belonging to #NiravMod and his companies. These cars include one Rolls Royce Ghost, two Mercedes Benz GL 350 CDIs, one Porsche Panamera, 3 Honda cars, one Toyota Fortuner and one Toyota Innova. pic.twitter.com/Kfx0rkPrIW
— ANI (@ANI) February 22, 2018
ईडी ने नीरव मोदी के 7.80 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड और शेयर भी सील कर दिए। इसके अलावा मेहुल चोकसी ग्रुप पर भी कार्रवाई की गई। इस ग्रुप के भ्ाी 86.72 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड और शेयर सील कर दिए गए।
ED also froze mutual funds and shares worth Rs 7.80 Crore of #NiravModi and worth Rs 86.72 crore of those belonging to #MehulChoksi Group.
— ANI (@ANI) February 22, 2018
दूसरी ओर ईडी ने पीएनबी घोटाले के सिलसिले में ही गिली इंडिया लिमिटेड के निदेशक अनियाथ शिवरामन के घर को सीज कर दिया। शिवरामन का घर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में हैं>