दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कल देश भर में ईद का ऐलान किया है। बुखारी ने कहा कि आज बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और उत्तर प्रदेश में ईद का चांद देखा गया, इसलिए कल ईद मनाई जाएगी। लखनऊ में मरकजी चांद कमेटी अध्यक्ष व ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने चांद दिखने का ऐलान कर दिया है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ कल्बे सादिक़ ने एक माह पूर्व ही ईद 26 जून को होने की घोषणा की थी।
चांद का दीदार होते ही रमजान का पवित्र महीना पूरा हो गया है और लोग ईद की खुशी मनाने में जुट गए हैं। सउदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ईद आज मनायी गई। यूएई में आज यानी 25 जून 2017 को ईद का पहला दिन घोषित किया है। इसके तुरंत बाद सउदी अरब ने भी इसकी घोषणा कर दी। सउदी, कतर और यूएई के ऐलान से साफ हो गया था कि भारत में सोमवार को ईद मनाई जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी है।