Advertisement

एलन मस्क ने बदला ट्विटर का लोगो, "X" ने ली नीली चिड़िया की जगह

ट्विटर को लेकर एक बहुत बड़ा बदलाव कर दिया गया है। अब ट्विटर का लोगो नीली चिड़िया से बदलकर "X" कर दिया गया...
एलन मस्क ने बदला ट्विटर का लोगो,

ट्विटर को लेकर एक बहुत बड़ा बदलाव कर दिया गया है। अब ट्विटर का लोगो नीली चिड़िया से बदलकर "X" कर दिया गया है। ट्विटर खोलने पर सामने आपको "X" लिखा हुआ दिखेगा। बदलाव के अपने सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए एलन मस्क के हालिया ट्वीट से यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह लोगो को " X" कर सकते हैं।

अब सोमवार को ट्विटर के लोगो को "X" से बदल दिया गया है। उन्होंने कल भी ट्वीट किया था, "X.com लिखने से आप twitter.com में प्रवेश करेंगे।" इसके अलावा मस्क ने ट्विटर के मुख्य कार्यालय पर लगे बड़े से X की तस्वीर ट्वीट कर लिखा, "आज रात हमारा मुख्यालय।"

अमूमन तौर पर मस्क समय-समय पर प्लेटफॉर्म में कोई न कोई बदलाव करते रहते हैं। फ्री यूजर्स के लिए डीएम लिमिट लगाने के पश्चात अब एलन मस्क के नए ट्वीट को लेकर सब उत्सुक थे। उन्होंने ट्विटर पर कई सारे ट्वीट किए। मस्क ने लिखा, "और हम जल्द ही ट्विटर ब्रांड और अन्य पक्षियों को अलविदा कह देंगे।

एक और ट्वीट में मस्क ने लिखा था, "यदि आज रात एक अच्छा X लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे।" एलन मस्क के ट्वीट श्रंखला से यूजर्स भी अंदाजा लगा रहे थे। कई सारे यूजर्स का मानना था कि ट्विटर का नया लोगो X हो सकता है क्योंकि इसका ज़िक्र मस्क लगातार कर रहे थे।

एलन मस्क ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें X नजर आ रहा था। इससे पहले भी मस्क लगातार बदलाव करते रहे हैं। एक बदलाव हाल में ब्लू टिक को लेकर किया गया था, जिसके तहत ब्लू टिक के लिए उन्होंने एक शुल्क निर्धारित किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad