सशक्त महिला सशक्त समाज की निर्माता है और सबको इस संकल्प को लेकर चलना चाहिए। यह विचार मुख्य अतिथि सिमरन कौर ने द्वारका स्थित बौद्धिक संपदा कार्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इंद्रप्रस्थ विश्विद्यालय के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया। आईपी विश्वविद्यालय के प्रो राजेश कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अन्य गणमान्य अतिथियों में एडवोकेट स्वाति रॉय प्रसाद, डा अनिरुद्ध सुधांशु मौजूद रहे।
सीनियर ज्वाइंट कंट्रोलर ऑफ़ पेटेंट एंड डिज़ाइन्स (दिल्ली पेटेंट ऑफिस के प्रमुख) एन आर मीना ने इस अवसर पर कहा कि बौद्धिक संपदा कार्यालय केवल बौद्धिक संपदा का संरक्षक नही बल्कि महिला अधिकारों के संरक्षण को ले कर भी जागरूक है और यह कार्यक्रम उस दिशा में एक कदम है।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियो के साथ बौद्धिक संपदा कार्यालय के अधिकारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगितायों का भी आयोजन किया गया जिसमें नृत्य, पोस्टर बनाने और नारे लेखन आदि शामिल थे। इस दौरान मोतीलाल नेहरू कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रस्तुत "खेल खेल में" और कालिंदी कॉलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत"अम्मा" नाटक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया।कालिंदी कॉलेज और मोतीलाल नेहरू कॉलेज के छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले राजू तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए किया गया था।