Advertisement

यूरोपियन यूनियन प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर दौरे पर सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए सवाल

अनुच्छेद 370 के हटने के बाद यूरोपियन यूनियन सांसदों का 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर...
यूरोपियन यूनियन प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर दौरे पर सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए सवाल

अनुच्छेद 370 के हटने के बाद यूरोपियन यूनियन सांसदों का 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा और जमीनी हकीकत की समीक्षा करेगा। इसे लेकर राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल खड़े किए हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा है कि ये भारत की राष्ट्रीय नीति से विपरित है और भारत सरकार को इस दौरे को तुरंत रद्द करना चाहिए।

 सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं हैरान हूं कि विदेश मंत्रालय ने कुछ यूरोपीय सांसदों के इस दौरे की व्यवस्था की है, वो भी तब जबकि ये EU का आधिकारिक दौरा नहीं है। ये राष्ट्रीय नीति के विपरीत है, भारत सरकार को इस दौरे को तुरंत रद्द करना चाहिए।’

संसद और लोकतंत्र का अपमानः कांग्रेस

 

कांग्रेस ने यूरोपियन सांसदों के दौरे पर सवाल उठाते हुए  कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है। कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने कहा कि किसी विदेशी व्यक्ति या विदेशी राष्ट्र को जम्मू कश्मीर के मामले में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि भारतीय नेताओं को वहां जाने की अनुमति न देना और विदेश के नेताओं को इजाजत देना देश की संसद तथा लोकतंत्र का अपमान है।

किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल का पहला दौरा

पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से ही यह विषय दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, पाकिस्तान की तरफ से भी यह मामला लगातार उठाया जाता रहा है। ऐसे में यूरोपियन प्रतिनिधिमंडल का यह दौरा काफी अहम है। इससे पहले सोमवार को प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मिला। अनुच्छेद 370 हटने के बाद किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल का यह पहला दौरा होगा। अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने कम्युनिकेशन ब्लैकआउट, कथित मानवाधिकार हनन और हजारों युवाओं की गिरफ्तारी की रिपोर्ट्स दी थीं।

अमेरिका और ब्रिटेन के सांसदों ने केंद्र सरकार से कश्मीर में संचार सेवाओं को पूरी तरह से बहाल करने और 5 अगस्त से बंद किए गए नेताओं को रिहा करने का आग्रह किया है। 

कश्मीर में बनी है बदहाल स्थिति

कश्मीर में 85वें दिन भी जीवन लगातार बदहाल है। राज्य सरकार का स्कूल खोलने के प्रयासों का कोई नतीजा नहीं निकला है। अभिभावकों ने अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकाओं के चलते अपने बच्चों को घरों पर रखना जारी रखा है। हालांकि अथॉरिटी सभी बोर्ड परीक्षाओं को तय कार्यक्रम के अनुसार कराने की तैयारी कर रही हैं।

टॉप लेवल के नेता हिरासत में

टॉप लेवल और दूसरे नंबर के दूसरे अलगाववादी राजनेताओं को सुरक्षात्मक उपायों के तहत हिरासत में लिया गया है। इनमें दो पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं जिन्हें या तो हिरासत में रखा गया है या उन्हें घर में नजरबंद रखा गया है। सरकार ने विवादास्पद सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत पूर्व मुख्यमंत्री और श्रीनगर के लोकसभा सांसद फारूक अब्दुल्ला को हिरासत में लिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad