Advertisement

किसान आंदोलन: फिर घिर रही है दिल्ली

किसान दिल्ली कूच कर गए हैं, तो सरकार ने भी उन्हें रोकने के लिए मजबूत किलेबंदी कर दी अनेकता से भरे भारत के...
किसान आंदोलन: फिर घिर रही है दिल्ली

किसान दिल्ली कूच कर गए हैं, तो सरकार ने भी उन्हें रोकने के लिए मजबूत किलेबंदी कर दी

अनेकता से भरे भारत के बारे में कहा जाता है, ‘कोस-कोस पर पानी बदले, चार कोस पर बानी।’ इस विविधता का अलग ही रूप किसान आंदोलन में सामने आया। दिल्ली के लिए निकले किसानों को पंजाब से चार कोस से भी कम दूरी पर हरियाणा के अंबाला से सटी शंभू बॉर्डर पर ऐसे मंजर से गुजरना पड़ा मानो वे पंजाब से नहीं बल्कि सीमा पार पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हों। सभी फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी जैसी प्रमुख मांगों के लिए सवा दो साल इंतजार के बाद एक बार फिर वे दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश के लिए आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के कूच को रोकने के लिए पंजाब से सटी हरियाणा की तमाम सीमाओं को सील कर दिया गया है। दिल्ली से सटी हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस ने कड़ी घेराबंदी कर दी है। पंजाब के किसानों को रोकने के लिए शंभू से लेकर दिल्ली से सटी सिंघु और टिकरी बॉर्डर तक बीएसएफ, सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस की सैंकड़ों टुकड़ियों की तैनाती अत्यधिक तनाव का दृश्य दोहरा रही हैं। कंटीले तारों और सीमेंट के भारी स्लैब से पटी सड़कों पर युद्ध जैसे हालात में हथियारों से लैस जवान और निहत्थे किसान आमने-सामने डटे हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad