हरिद्वार जिले के पुलिस अधीक्षक कृष्णकुमार वीके ने एक चैनल के संवाददाता को फोन पर बताया कि संभवतः शुगर लेवल अचानक बढ़ जाने से वह फिसल गए थे। टीवी की खबरों के अनुसार चोट के वक्त उन्हें हल्की सी बेहोशी आई थी। उनके गिरने के बाद तुरंत पतंजलि योगपीठ में मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। उनकी स्थिति सामान्य होने के बाद वह तुरंत दिल्ली रवाना हो गए।
चोटिल जेटली अब स्वस्थ
केंद्रीय वित्त मंत्री कल हरिद्वार से करीब 20 किलोमीटर दूर पदार्था में बाबा रामदेव के पतंजलि फूड और हर्बल पार्क में नई इकाई का उद्घाटन करने आए थे। इस दौरान हेलीकॉप्टर में चढ़ते समय उनका पैर फिसल जाने से वह चोटिल हो गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दिल्ली रवाना कर दिया गया था और अब वह बेहतर हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement