Advertisement

देहरादून जा रही शताब्दी ट्रेन की बोगी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

उत्तराखंड के देहरादून और नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी ट्रेन में शनिवार को आग लग गई। ट्रेन नई...
देहरादून जा रही शताब्दी ट्रेन की बोगी में लगी आग,  कोई हताहत नहीं

उत्तराखंड के देहरादून और नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी ट्रेन में शनिवार को आग लग गई। ट्रेन नई दिल्ली से देहरादून आ रही थी। हादसे में किसी हताहत की कोई सूचना नहीं है।

रेलवे के सूत्रों ने बताया कि आज मध्याह्न लगभग 12 बजकर 20 मिनट के आसपास ट्रेन के कोच सी-5 में अकस्मात आग लग गई। लोको पायलट और गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को कांसरो रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। इसके बाद राजाजी टाइगर रिजर्व और रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी गई। कोच में 35 लोग सवार थे। जिन्हें दूसरे कोच में स्थानांतरित किया गया। आग प्रभावित कोच अलग कर ट्रेन को देहरादून रवाना किया गया। आग लगने का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है।

मौके पर रेलवे के अधिकारी और राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारी पहुंच गए फिलहाल आग बुझाने की कार्रवाई की जा रही है तथा शेष कोचों को देहरादून भेज दिया गया है जबकि दो डिब्बे नजदीक के स्टेशन पर पहुंचा दिया गया उतारे का यात्रियों को देहरादून भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad