देश जब 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, ऐसे मौके पर असम पांच जोरदार धमाकों से दहल गया है। इस पूर्वोत्तर राज्य के तीन जिलों में पांच धमाके हुए हैं। ये सभी धमाके आज रविवार की सुबह होने की खबर है। हालांकि इससे किसी से हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है। पुलिस ने विस्फोटों के पीछे उल्फा-आइ का हाथ होने की आशंका जताई है।
इन स्थानों पर हुए धमाके
पहला धमाका राष्ट्रीय राजमार्ग 37 के निकट ग्राहम बाजार में एक दुकान में हुआ। जबकि दूसरा धमाका डिब्रूगण जिले के दुलियाजान थाने के निकट हुआ। दो अन्य धमाके तिनसुकिया जिले के डूम डूमा कस्बे में हुए। एक अन्य विस्फोट चरियादेव जिले को सोनारी कस्बे में हुआ।
पुलिस जांच कर रही धमाकों के पीछे कौन
डिब्रूगढ़ में धमाके की खबर मिलने के बाद पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। असम के पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने कहा कि हमें डिब्रूगढ़ में विस्फोट होने की खबर मिली है। डीजीपी ने कहा कि इसकी जांच शुरू हो गई है। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है कि इन धमाकों के पीछे कौन है। उन्होंने कहा कि विस्फोटों के पीछे उल्फा-आइ का हाथ हो सकता है।