Advertisement

चारा घोटाला केस में फैसले के बाद लालू से मिले शत्रुघ्न, बोले- जनता का आशीर्वाद उनके साथ

चारा घोटाला मामले के चौथे केस में शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को...
चारा घोटाला केस में फैसले के बाद लालू से मिले शत्रुघ्न, बोले- जनता का आशीर्वाद उनके साथ

चारा घोटाला मामले के चौथे केस में शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को दो अलग-अलग धाराओं में 7-7 सला की सजा सुनाई है। कोर्ट की तरफ से पिता लालू को सजा सुनाए जाने के बाद बेटे तेजस्वी यादव ने वह इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगे।

लालू जी की जान को खतरा

पटना में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा, 'हम इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे और चारों फैसलों को पढ़ने के बाद इस पर कानूनी कार्रवाई की रणनीति तैयार की जाएगी। मुझे आशंका है कि अब लालू जी की जान को खतरा है और बीजेपी इसकी साजिश रच रही है।'

लोगों की सहानुभूति लालू के साथ

अपनी ही सरकार के लिए मुसीबत खड़ी करनेवाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा  ने एक बार फिर पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी। दरअसल, लालू को सजा सुनाए जाने के कुछ देर बाद ही भाजपा के शत्रुघ्न सिन्हा उनसे मिलने RIMS अस्पताल पहुंच गए। यहां उन्होंने लालू की जमकर प्रशंसा भी की। 

लालू से मुलाकात के बाद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा, लालू यादव जमीन से जुड़े नेता हैं। लोगों की सहानुभूति उनके साथ है।उन्होंने यह भी कहा कि जनता का आशीर्वाद लालू के साथ है। 

जैसी करनी वैसी भरनी

लालू पर सीबीआई अदालत के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, 'कानून अपना काम करता है और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।' मीडिया से बात करते हुए गिरिराज ने कहा 'यह किसी पार्टी का फैसला नहीं है, जैसी करनी वैसी भरनी।'

गौरतलब है कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े चौथे मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 7-7 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही लालू पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। हालांकि अभी सजा पर सस्पेंस बना हुआ है कि यह सजा एक साथ काटनी होगी या अलग-अलग।

वकीलों का कहना है कि फैसले की कॉपी मिलने के बाद ही यह साफ हो सकेगा। इससे पूर्व दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े मामले में लालू को विशेष अदालत ने सोमवार को दोषी करार दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad