बीजेपी की पूर्व सांसद तरुण विजय के ट्विटर अकाउंट से मंगलवार देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पक्ष में लगातार कई ट्वीट किए गए। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने ये ट्वीट डिलीट किए और बताया कि उनका ट्विटर अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था।
राहुल की कैलाश मानसरोवर यात्रा के पक्ष में किया ट्वीट
तरुण विजय के अकाउंट से सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा के पक्ष में ट्वीट किया गया। ट्वीट में लिखा गया कि जो लोग राहुल गांधी की कैलाश यात्रा का मजाक उड़ा रहे हैं, ऐसा एक हिंदू को नहीं करना चाहिए। ये जो भी है राहुल और शिव के बीच में है, शिव से बड़ा कुछ भी नहीं है। मैं खुद तीन बार कैलाश जा चुका हूं और कैलाश मानसरोवर यात्री संघ का अध्यक्ष रह चुका हूं।
पीएम मोदी के खिलाफ किया ये ट्वीट
इसके बाद बीजेपी के पूर्व सांसद ने दूसरा ट्वीट पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर आया, जिसमें कहा गया कि हैलो, तुम इसलिए वहां पर नहीं हो क्योंकि तुम पॉपुलर हो। तुम इसलिए वहां हो, क्योंकि लोग तुम्हारे पीछे हैं। अपने घमंड को दूर करो, हे भगवान, तुम्हें ऐसा लगता है कि तुम पॉपुलर हो।
तरुण विजय ने बाद में दी सफाई
इन ट्वीट्स के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने तरुण विजय को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद तरुण विजय ने इस पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके ट्विटर अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया था। सफाई देते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैं अभी मॉर्निंग वॉक पर हूं, जो व्यक्ति मेरा ट्विटर अकाउंट हैंडल करता था, उसे मैंने हटा दिया है’।
I am on morning walk and I am Ok. Sacked person who was handling my tweets.
— Tarun Vijay (@Tarunvijay) September 4, 2018
Thank you friends for showing faith in us and not believing the wrong tweets. It happened when we were shifting home. Password misused and I am filing a police complaint. Changed password. Thanks to the huge number of friends who stood by me Thank you
— Tarun Vijay (@Tarunvijay) September 5, 2018