सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने राजस्थान के एक कैंप में कथित तौर पर अपने वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर की हत्या करने के बाद खुद की जान ले ली।
श्रीगंगानगर की रेणुका पोस्ट पर हुई घटना
अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में रेणुका बॉर्डर पोस्ट 125वीं बटालियन की एक यूनिट तैनात है। आज सुबह 6.30 बजे यह घटना हुई है। हैड कांस्टेबल शिव चंदर राम ने अपने सरकारी हथियार से सब इंस्पेक्टर आर. पी. सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने खुद को गोली मार दी।
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि शुरुआती संकेत मिले हैं कि जवान ने पारिवारिक तनाव के कारण गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया। सुरक्षा बलों में कभी-कभी जवान पारिवारिक अथवा कामकाज संबंधी तनाव में आ जाते हैं। इसके अलावा वे काम की प्रतिकूल दशाओं से भी परेशान रहते हैं। इसी वजह से ऐसी घटनाएं सामने आती हैं।