Advertisement

देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान से 124 की मौत, सरकार ने जारी की चेतावनी

उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलावा देश के पांच राज्यों में बुधवार देर रात आए भयंकर आंधी-तूफान के कारण...
देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान से 124 की मौत, सरकार ने जारी की चेतावनी

उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलावा देश के पांच राज्यों में बुधवार देर रात आए भयंकर आंधी-तूफान के कारण हुए हादसों में करीब 124 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य के घायल होने की खबर है। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को को बताया कि आंधी- अंधड़ से देश के पांच राज्यों में पिछले दो दिनों में अब तक 124 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

गृह मंत्रालय ने जारी की चेतावनी

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने एक चेतावनी भी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और उत्तर प्रदेश में फिर से भयंकर तूफान आ सकता है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले दो दिनों में इस आपदा के कारण जान गंवाने वाले लोगों में सबसे अधिक लोग उत्तर प्रदेश से 73, राजस्थान में 35, आठ तेलंगाना, छह उत्तराखंड और दो पंजाब से हैं।    

एनडीएमए ने आने वाले दो दिनों में खराब मौसम को लेकर जारी किया अलर्ट

वहीं, इससे पहले नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) ने मौसम विभाग के हवाले से आने वाले दो दिनों तक खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक,  दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड समेत देश के कई सूबों में तूफान की आशंका जताई गई है। पश्चिमी राजस्थान में फिर धूल भरी आंधी का अंदेशा जताया गया है।

 

इसके मुताबिक दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, और ओडिशा में तूफान की चेतावनी जारी की गई है। नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और साउथ कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी भी है। पश्चिमी राजस्थान पर एक बार फिर धूल भरी आंधी का खतरा मंडरा रहा है। 

 

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/Thunderstorm?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Thunderstorm</a> Warning from 5th May 2018 to 7th May 2018.<br><br>Source: IMD <a href="https://t.co/UT4EkO3krR">pic.twitter.com/UT4EkO3krR</a></p>&mdash; NDMA India (@ndmaindia) <a href="https://twitter.com/ndmaindia/status/992271926113452039?ref_src=twsrc%5Etfw">May 4, 2018</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, क्षेत्र में बने चक्रवाती परिसंचार तंत्र से आगामी 48 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में फिर से धूल भरी आंधी आने का पूर्वानुमान है।

उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आंधी-तूफान के कारण जनहानि पर दुख प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को राज्यों के साथ समन्वय बनाने और प्रभावितों को तुरंत राहत प्रदान किया जाना सुनिश्चित करने को कहा है।

48 घंटों में फिर धूल भरा अंधड़ आने की आशंका

जयपुर के भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि राजस्थान में आगामी 48 घंटों के दौरान उच्च क्षमता की तेज हवाओं के चलने से धूल भरा अंधड़ आने की आशंका है। इससे उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र विशेषकर करौली, धौलपुर जिले प्रभावित हो सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में 64 से अधिक लोगों की मौत

जबर्दस्त आंधी-तूफान की वजह से अनेक मकान ध्वस्त हो गए, पेड़ गिर गए और बिजली के खम्बे उखड़ गए हैं। यूपी में तेज आंधी-तूफान, बिजली गिरने और ओलावृष्टि के कारण हुए हादसों में 64 लोगों की मौत हो गई है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा जनहानि आगरा जिले में हुई, जहां 36 लोगों की मौत हो गई तथा 35 अन्य जख्मी हो गए हैं। आगरा के अलावा, उत्तरप्रदेश में बिजनौर, बरेली, सहारनपुर, पीलीभीत, फिरोजाबाद, चित्रकूट, मुजफ्फरनगर, रायबरेली और उन्नाव भी प्रभावित हुआ।

राज्यस्थान में कम से कम 33 लोगों की मौत

वहीं, अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान में 33 लोगों की मौत के साथ कुल 97 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में करीब 100 लोग घायल हो गए। राजस्थान में सबसे ज्यादा धौलपुर जिला प्रभावित हुआ जहां 17 लोगों की मौत हो गई है। धौलपुर में जिन लोगों की मौत हुई उनमें दो लोग उत्तरप्रदेश के आगरा के थे।

घायलों का चल रहा है इलाज

आपदा प्रबंधन और राहत सचिव हेमंत कुमार गेरा ने पीटीआई को बताया कि कुछ लोगों का उपचार चल रहा है जबकि कुछ को छुट्टी दे दी गई है। गंभीर रूप से घायल एक मरीज को धौलपुर से जयपुर भेजा गया है।

आंधी आपदा की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार

उन्होंने बताया कि आंधी आपदा की विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है, जबकि राहत दलों को सड़कों से मलबा हटाने, बिजली की सप्लाई को चालू करने सहित अन्य राहत कार्यो में लगाया गया है।

मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा

अधिकारी ने बताया कि आंधी प्रभावित ‌जिलों के जिला प्रशासन को आकस्मिक निधि कोष से राशि जारी की गई है। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा, 60 प्रतिशत तक घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा, 40 से 50 प्रतिशत तक घायल हुए लोगों को 60-60 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

पीड़ितों को हर संभव राहत पहुंचाएं: वसुधंरा राजे

वहीं, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्राकृतिक आपदा पर दुख व्यक्त करते हुए संबं‌धित जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह पीड़ितों को हर संभव राहत पहुंचाए।

प्रभावितों को बिना देर किए मुआवजा प्रदान करें: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबं‌धित जिलाधिकारियों को आंधी-तूफान और बारिश से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित जिलों के अधिकारी नुकसान का आकलन करते हुए प्रभावितों को बिना देर किए मुआवजा प्रदान करें। राहत कार्यों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

राजधानी दिल्ली

 

दिल्ली में भी बेमौसम बारिश और आंधी ने तबाही मचाई है, इंडिया गेट के सामने रोड पर कई जगह पेड़ गिर गए। जिससे यातायात प्रभावित रहा। अचानक मौसम खराब होने से दिल्ली आने वाले विमानों को डायवर्ट किया गया।

 

पश्चिम बंगाल

 

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में बिजली और दीवार गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी हो गए।

 

पंजाब   

 

आंधी और तूफान का कहर पंजाब में भी नजर आया है। पटियाल में अंधड़ के बाद मचे तांडव ने तीन लोगों की जान ले ली।

 

उत्तराखंड

 

राज्य के चमोली जिले में बादल फटने से कई दुकानों के साथ लोगों के आशियानों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि यहां हताहत होने की खबर नहीं है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad